I Love SomeOne Special
Sunday, 27 January 2013
जीवन के कुछ सुत्र जो अनुभव से मालुम चलते हैं :
============================
1) प्यार अंधा नहीं होता
2) दोस्ती की शर्ते होती है
3) जेब में पैसा हो तो हर रिश्ता अपना होता है
4) अच्छी बातें पुस्तकों में और दुसरो को बताने के लिये अच्छी होती हैं.
5) मन की सुनोगे और नैतिकता पर चलोगे तो भुखे मरोगे.
6) किसी से दिल से प्यार करोगे तो हर घड़ी मरोगे
7) दुनिया आपको आपकी नैतिकता या मेहनत से नहीं सिर्फ़ उपलब्धि से पहचानती है.
8) अगर कहीं भी आपको अपनी पहचान बनानी है तो शुरुआत ही तुफ़ानी कीजिये .
9) खुद को ग्यानी बताने के लिये दुसरो की आलोचना आवश्यक है.
10) आपके जितने अधिक चेहरे होंगे दुनिया आपको उंतना ही अधिक व्यावहारिक और काबिल समझेगी.
No comments:
Post a Comment
Newer Post
Older Post
Home
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment